6 Most Common Causes Of Cancer in Hindi कैंसर रोग उत्पन्न होने के 6 मुख्य कारण



मनुष्य का शरीर खरबो कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। ये कोशिकाये जन्म लेती है, अपना कार्य करती है और मर जाती है। कई बार ऐसी स्थिती आ जाती है की कुछ कोशिकाये अनियंत्रित रूप से विभाजित होना शुरू कर देती है, जिसके कारण इन कोशिकाओं की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसके कारण एक ठोस पदार्थ बन जाता है, जिसको ट्यूमर कहते है। यह ट्यूमर ही कैंसर होता है। ट्यूमर ठोस या तरल किसी भी रूप में मनुष्य का शरीर में हो सकता है। विभिन्न प्रकार के सरकारी/ए.जी.ओ. संस्थानों के द्वारा किये गये शोध व  सर्वे के अनुसार मनुष्य के शरीर में कैंसर उत्पन होने के मुख्य कारण निम्न हो सकते है -

Childhood Memories of Marwari Life in Hindi मारवाडी जिन्दगी की बचपन की यादे

Childhood Memories of Marwari Life in Hindi मारवाडी जिन्दगी की बचपन की यादे
सन 1980/1990 के दशक में जन्म वाले मारवाड़ी (राजस्थान) के बचपन को चित्रित करती कुछ पंक्तिया मारवाड़ी भाषा में :

Interesting Facts about Pyramid पिरामिडो की रोचक जानकारियां

आप जानते है कि मिश्र को पिरामिडो का देश कहा जाता है । 

परंतु क्या आपको पता है कि न तो मिश्र में सबसे ज्यादा पिरामिड है और न ही विश्व का सबसे बडा पिरामिड मिश्र में है ।

Interesting Facts about Pyramid पिरामिडो की रोचक जानकारियां


विश्व का सबसे बडा पिरामिड  ''Great Pyramid of Cholula'' मैक्सिको में है । तथा विश्व में सबसे ज्यादा पिरामिड वाला देश सूडान है । 
है ना आश्चर्यजनक ✬✬✬ 

10 Interesting Fact of Lizard In Hindi छिपकली से समन्धित 10 रोचक बाते हिन्दी में

छिपकली से समन्धित 10 रोचक तथ्य 
छिपकली से समन्धित 10 रोचक तथ्य

1. छिपकली एक प्रकार की सरीसर्प प्रजाति का जीव है । 

2. छिपकली एकमात्र ऐसा जीव है जो की संसार में 
   सभी जगह पाई जाती है सिर्फ अंटार्टिका को छोड़कर । 

3. छिपकली एक ही समय में दो विपरीत दिशाओ में 
    देख सकती है । 

4. छिपकली की जीभ बहुत ज्यादा 
   लचीली एवं तेज़ होती है, जब यह अपने शिकार को 
  जीभ से पकड़ती है तब इसको इंसानी आँखों से 
  देखना नामुनकिन है ।

Thought of krishna कृष्णा के विचार

Thought of krishna कृष्णा के विचार

कृष्ण ने बहुत अच्छी बात कही है -



" ना हार चाहिए "
" ना जीत चाहिए "


जीवन मे अच्छी सफलता के लिए परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहिऐ .. ।

Kejriwal Jokes on ISRO launch satellite 104

104 सैटेलाइट एक साथ छोड़ने का क्या फायदा ??? 

..

Chori Hanikarak h Sometimes चोरी हो गई दोरी

एक रात को एक घर मे चोर घुस गया....
.
.
.
पति पत्नी ने उसे मिलकर पकङ लिया।
और पत्नी जो बहुत मोटी (110Kg) थी
चोर के उपर बैठ गयी 
और अपने पति से बोलीः आप जाईए पुलिस को बुलाकर लाइए।
ये सुनकर पति इधर उधर देखने लगा....

पत्नीः क्या देख रहे हो जाओ!
पतिः मेरी चपल नही मिल रही है!
.
.
.
नीचे से चोर कराहते हुएः अबे साले मेरी पहने के जा,
लेकिन जल्दी बुला के ला!!😀😀😀😀😀

Teacher shocked जिलेबी पसन्द है ?

टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ . . . 1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है 2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है 3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है . . . टीचर- सबकी पसन्द एक है...बहुत अच्छा टीचर- लङकी तुम्हारा नाम . . . लङकी- हमारा नाम जिलेबी है टीचर बेहोश........😂😂😂😂

True Facts about Life जिन्दगी के अनमोल अनुभव

दिल को  छू लेने वाले वाक्य 
---------------------------------------------------

1. क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं।

2. ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं ।

3. कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं, और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं । 

4. इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म ।

5. सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।

6. हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा ।

7. खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो ।

8. अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही ।

9. इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं ।

10. जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं ।

11. हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।

12. दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,कि लोग क्या कहेंगे ।

13. जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं ।

14. जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए । 

15. हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं..
भाग लो.. (run away)
भाग लो..(participate) 
पसंद आपको ही करना हैं ।

16. इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे ।

17. अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं ।

18. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए ।

19. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा ।

20. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना ।

21. कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो ।

22. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं ।

23. मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए क्योंकि  सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें ।

24. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं ।

25. संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है ।

26. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं ।

27. दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं ।

28. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर ।

29. घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा ।

30. जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा ।

31. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती ।

32. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता ।

33. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा) ।

34. मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है ।

35. जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं ।

36. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते ।

37. अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है ।

---------------------------------------------------
     उम्मीद करता हूँ की आप को ये
  खूबसूरत लाइन जरूर पसंद आयेगी
   औरआप की अंदरुनी खूबसूरती में
      हंसमुखी निखार आये ,बस यही
 प्रार्थना करता हूँ  , हँसते रहिये , हँसाते
                        रहिये ।
--------------------------------------------------- .....*✍🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏

New Festival in India वेलेंनटाइन डे का त्यौहार

कालू :-  हैप्पी वेलेंनटाइन डे डार्लिंग....

झमकुड़ी :- डावड़ा म्हारी तो दादी चालती री।
 ओ त्यौहार मने कोनी...😁😁👌👌


अब तो हद हो गयी 

कल एक ढोलन आई और 
आवाज लगाई... 

बाईसा  वेलनटाइन रो आटो गालो

UP Election ODF शोचालय-साबुन-मोदी-अन्य


एक छोटी सा हासिये पद है, की अगर मोदी कहे की 

"शौचालय जाने के बाद हाथ साबुन से धोना जरूरी है "
तब  उत्तरप्रदेश एवं भारत देश के नेता इसके बारे में कुछ इस प्रकार  कहेंगे- 

केजरीवाल-  मोदी जी ने साबुन कम्पनीयों से पैसा लिया है !
राहुल गाँधी - मोदीजी गरीबो का साबुन खर्च करवाना चाहते है !
ओवैसी - मै हाथ साबुन से नहीं धोऊगा संविधान में कहीं नहीं लिखा है,
             मेरे गर्दन पर चाकू भी रखोगे तब भी नहीं !

Be Social गर्लफ्रैंड ना बनायें

डैड :- बेटा तेरी कोई गर्लफ्रैंड है ?
बेटा :- नहीं
डैड :- बेटा आज कल तो सब की है, थोड़ा सोशल बनो !
:
बेटा (शरमाते हुऐ) :- हाँ, डैड एक है !

Marriage SMS बाकी सब तो मोह माया

"मान भी  जाओ"  से लेकर
"भाड़ में जाओ" तक का सफर ही
शादी हैं
बाकी सब तो मोह माया हैं !

Deep Conversation Topics For Couples पति-पत्नि की रूठाई-मनाई

पति-पत्नि की बहुत ही खूबसूरत रूठाई-मनाई की कविता । इसकी एक-एक पंक्ति में आंनद है, प्यार है..


अपनी गृहस्थी को कुछ
इस तरह बचा लिया करो कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया करो आपसी नाराज़गी को लम्बा चलने ही न दिया करो वो न भी हंसें तो तुम मुस्करा दिया करो